• +918449067863
  • This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा मार्च 2025 के सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के लिए वर-वधू का पंजीकरण जनवरी 2025 से ऑनलाइन किया जाएगा। (The registration of bride and groom for the All Caste Mass Marriage Ceremony of March 2025 by Shri Bhakt Hanuman Seva Samiti Trust will be done online from January 2025.)यहाँ क्लिक करे

आप भी समाजसेवा में भाग लें

"दुर्बल व्यक्ति को उठाकर खड़ा कर देना काफी नहीं हैं, बल्कि बाद में भी उसकी सहायता करनी चाहिए।"
यदि आप संस्था से जुड़ना चाहें और संस्था से जुड़कर दान करना चाहते हैं तो दिये गये लिंक पर क्लिक करें-
Image

संस्थापक सचिव के बारे में

मैं, चंद्र मोहन मित्तल, अपने जीवन को मानव सेवा के लिए समर्पित कर चुका हूँ। मैं अपनी जिंदगी के 72 वर्ष पूरे कर चुका हूँ और बाकी भी मानव सेवा में समर्पित करने जा रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है सर्वसमाज के वंचित वर्गों की सहायता करना और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना।

हमारा मानना है कि कोई भी बेटी और बेटी के परिवारजन अपनी बेटी को बोझ न समझे। हर बेटी को उसके अधिकार और सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले। अब हम वृद्धाश्रम और अनाथालय की स्थापना के लिए प्रयासरत हैं, ताकि बेसहारा वृद्ध और अनाथ बच्चों को सुरक्षित और स्नेहपूर्ण आश्रय मिल सके।

और पढ़ें

Image

श्री भक्त हनुमान ट्रस्ट के बारे में

श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट, श्री चंद्र मोहन मित्तल जी द्वारा स्थापित, मानव सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य सर्वसमाज के वंचित वर्गों की सेवा करना और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है।

और पढ़ें

श्री भक्त हनुमान ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य क्या है?

श्री भक्त हनुमान ट्रस्ट का उद्देश्य वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रम का निर्माण करना व उनका संचालन करना । ट्रस्ट का उद्देश्य जगह-जगह गर्मियों में ठण्डे जल की प्याऊ तथा सर्दियों में रात्रि रैन बसेरे की स्थापना करना व अलाव जलवाना
  • ट्रस्ट का उद्देश्य वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रम का निर्माण करना व उनका संचालन करना ।
  • ट्रस्ट का उद्देश्य जगह-जगह गर्मियों में ठण्डे जल की प्याऊ तथा सर्दियों में रात्रि रैन बसेरे की स्थापना करना व अलाव जलवाना।
  • समाज के उत्थान हेतु संस्थानों जैसे निःशुल्क शिक्षालय, अनाथालय, धमार्थ चिकित्सा संस्थानों की स्थापना करना एवं उनका प्रबंध करना ।
  • ट्रस्ट का उद्देश्य सर्वजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन करना एवं कन्याओं की शादी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
  • समाज के पिछडे हुये लोगो के उत्थान हेतु भूकंप व बाढ़ पीडितो व अन्य देवीय आपदाओं से परेशान व पीड़ित लोगों की मदद करना व उनकी हर प्रकार से सेवा करना ।
  • निर्धन एवं अनाथ लोगो व पिछडे क्षेत्रो का विकास हेतु केन्द्रीय व राज्य सरकार के सम्बंधित विभाग मंत्रालयों जैसे- स्वास्थ्य परिवार कल्याण यूनिसेफ टफडको महिलाओं जैसे बाल विकास विभाग, कपार्ट, काइ, सिप्सा, नवार्ड आवार्ड नीयड डूडा, सूडा, सिड़की, राष्ट्रीय महिला कोष, बाल विकास पुष्टाहार, महिला मत्सय विभाग, समाज कल्याण बोर्ड, केन्द्रीय समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, राजीव गाँधी फाउण्डेशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विज्ञान एवं अधिकारिता मंत्रालय, पशुपालन विभाग, उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग बार्ड, खादी ग्रामोद्योग आयोग आदि के वित्तीय सहयोग से चलायी जा सकती है, विभिन्‍न कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर नागरिको का सर्वागीण विकास विकास करना | समाज के बुजुगो, वृद्धो का निराक्षितों के प्रेम एवं सामान भाव जगाने एवं बनाये रखने के लिये नियमित रूप से गोष्ठियों का आयोजन करना एवं वृद्वजनो की पेन्शन में सहयोग करना ।
  • ट्रस्ट की प्रकृति ट्रस्ट द्वारा लाभान्वित व्यक्ति जन साधारण (एट्लादाथा छाशांट) में से होंगे एवं कोई भी विशेष अथवा निर्दिष्ट ($]060८%40) व्यक्ति एवं कोई भी व्यक्ति जो इस सोसाइटी का किसी भी वर्ग का सदस्य हो, लाभान्वित व्यक्ति नहीं होगा। इस प्रकार यह ट्रस्ट पब्लिक ट्रस्ट है।
0
सामूहिक विवाह
0+
ठण्डे जल की प्याऊ
0+
वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रम
0+
पीड़ित लोगों की मदद